
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– रविवार को कोरोना वैश्विक महामारी के बीच लाकडाउन के दौरान जहाँ पिकनिक मनाने आऐ सैलानियों ने एकाएक हुए तेज बारिश का जहाँ भीगकर लुत्फ उठाया वहीँ दूसरी

तरफ झमाझम बारिश ने सोन इकों प्वॉइंट के आसपास सडक़ को बहते पहाड़ियों के पानी ने आते-जाते राहगीरों को बरबस प्राकृतिक नजारों को

देखने के लिए कुछ देर के लिए रोके रखा और राहगीर फोटोग्राफी करते नजर आए व सैलानियों मे खुशी का माहौल रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal