राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी गरीब बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण

लाक डाउन के दौरान अपनी रियाज के साथ बच्चे प्रशिक्षण पाकर हुए निहाल

गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी के गरीब निरिह बच्चो को राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी के द्वारा जय ज्योति इण्टर कालेज के खेल मैदान में फुटबॉल का प्रशिक्षणदिया जाना आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें आस पास के होनहार 40 बच्चे राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी से प़शिक्षण पाकर काफी खुश दिख रहे हैं। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी इन्द्र देव कनौजिया गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते वाराणसी फुटबॉल छात्रावास से घर पर रहने के कारण एक महीने से गुरमा खेल ग़ाउण्ड में आस पास के क्षेत्रों के लगभग 40 गरीब बच्चों को निशुल्क फुटबॉल का प्रशिक्षण दे रहे हैं।और जब तक हमारा छात्रावास बन्द रहेगा तब तक इस क्षेत्र के गरीब बच्चों को प़शिक्षण देते रहेंगे जिससे अपनी रियाज के साथ बच्चों का आने वाला भविष्य भी उज्जवल होगा। इस सम्बन्ध में आगे बताया कि गरीब बच्चों के पास कोई सुविधा नहीं होने के कारण हमारे कोच सुनील कुमार मांझी आर डी पाल ,सब़वाल सर तुफैल इत्यादि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीयों के साथ बुनियाद संस्थान के महासचिव उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी ई, हेमन्तराज जैसे लोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उतर प्रदेश टीम से पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर प़तिनिधित्व कर चुके हैं। जिसमें से उन्होंने ने दो बार प़देश टीम से मेडल ला चुके हैं।

Translate »