शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पीसीएफ डोहरी पर यूरिया खाद की खेप पहुचते ही सैकड़ों से ऊपर
की संख्या में किसानों की भीड़ यूरिया खाद लेने के लिए उमड़ पड़ी और किसानों की भीड़ बेकाबू होते देख सचिव ने खाद बाँटने से इंकार कर दिया। जबकि पिछले सोमवार को खाद की किल्लत को लेकर शाहगंज घोरावल मार्ग को किसानों के द्वारा जाम कर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया था। जब इस बात की सूचना जब जिला कृषि अधिकारी
पीयूष राय को शाम किसानों ने सेलफोन से दिया तो मौके पर पहुचकर किसानों की मांग पर प्रति किसानों को खतौनी के आधार पर दो बोरी खाद वितरित कुछ किसानों को कराया गया। पीयूष राय जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पीसीएफ पर 478 बोरी खाद आई हैं जिसे बांटा जा रहा है तथा यूरिया खाद की माँग को देखते हुए और खाद मंगाया जाएगा खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी तथा कल शनिवार को शाहगंज केन्द्र से भी खाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान किसानों मे सुनील चौबे, अजय पटेल, भरत सिंह, कमलेश सिंह, भान सिंह, महेन्द्र बैसवार सहित अन्य कई किसान मौजूद रहे।