डीएम के पहल पर राजस्व विभाग हुआ सक्रिय, भू माफियाओं में मचा हड़कंप
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी में आदिवासियों की 29 सौ विगहा भूमि सर्वे विभाग के द्वारा अभिलेखों में हेरा फेरी कर के हजम कर दिया गया था। इसके सम्बन्ध में आदिवासियों की दो पीढ़ी खत्म हो जाने के
बाद तीसरे पीढ़ी के सुमीत, विजय, श्रीराम, राम लाल, सुखराम, संतोषी देवी इत्यादि आदिवासियों ने शासन प्रशासन से अपनी पुस्तैनी भूमि का मामला उठाया था। उसी के तहत जिला के आलाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग ने एक दिन के पैमाईश के पश्चात छोटे-छोटे लोगों के द्वारा जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आ गया था। जिससे भू माफियाओं के साथ छोटे बड़े कास्तकारो में भी हड़कंप मच गया है जिससे अब भू माफिया तरह-तरह से हथकंडे अपना कर आदिवासियों को परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आदिवासियों ने जिलाधिकारी से भू माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है जिससे गरीब निरीह आदिवासियों को न्याय मिल सके।