ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत महीनों से मलिया नदी व कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व उठान जोरों पर चल रहा है जिससे आए दिन बालू उठान व परिवहन में तू तू मैं मैं व मारपीट की नौबत रात्रि को होती रहती है। इसी क्रम में बीते शनिवार की रात्रि को विंढमगंज वन रेंज के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार मौर्य ने आज थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीती शनिवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे वनकर्मी लालचन्द कुशवाहा वनरक्षक व दैनिक वेतन कर्मी देवचंद के साथ क्षेत्र में गश्त कर ही रहे थे कि रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शनिचर बाजार जेपी मंदिर के पास दो ट्रैक्टर मलिया नदी की ओर से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्राली पर लोड करके आता हुआ दिखाई दीया जिसे टॉर्च जलाकर रोकने का प्रयास किया परंतु दोनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर की गति तेज करके भागने लगे तथा रोड पर ही चलते चलते ट्रैक्टर में लगे हाइड्रोलिक सिस्टम से अवैध बालू गिराते हुए भाग गए इस ट्रैक्टर के पीछे से निगरानी कर रहे। एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अनूप गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता निवासी फुलवार व कमलेश पुत्र हरिकेश्वर निवासी घिवही ने पहुंचकर गाली गलौज देते हुए कहा कि हम लोगों का ट्रैक्टर क्यों रोके यदि फिर रोकोगे तो जान से मार देंगे इनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 5/26 एवं आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज करें। वहीं थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने बताया कि उक्त घटना के बाबत प्रार्थना के अवलोकन व जांच के पश्चात वन अधिनियम की1927 की धारा 5/26 व आईपीसी की धारा 504 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के उक्त आरोपियों की तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही
है। वहीं मुकदमा से बौखलाए क्षेत्र के जोरुखाड़ ,हरनाकछार , केवाल, घिवही ,फुलवार के दर्जन भर ट्रैक्टर स्वामियों ने आज विधायक आवास गड़दरवा पहुँच कर विधायक हरिराम चेरों से मुलाकात की और अपनी समस्यायों को एफिडेविट के साथ अवगत कराया। ट्रैक्टर स्वामियों ने विधायक को दिए पत्र में कहा है कि हम सब ट्रैक्टर मालिक थाना विंढमगंज व रेंज विंढमगंज के निवासी है विंढमगंज के रेंजर व डिप्टी रेंजर व अन्य वनकार्मियों ने हम सभी लोगों से रेलवे दोहरीकरण सहित इलाके में बालू गिराने की बात कही। जब कोई उच्च अधिकारी का दौरा होगा तो तुम लोगों सूचना दे दी जाएगी बदले मे हम लोगों से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से जमा भी करवाया लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं दिए।और दूसरे ट्रेक्टर वालो से बालू की सफ्लाई करवाने लगे। हम लोग अपना पैसा मांगने लगे तो हम लोगों पर एफआईआर कराया जाने लगा। जिस पर विधायक हरि राम चेरों ने पत्र को मार्क करते हुए डीएफओ रेनुकूट को मामले की जांच को निर्देशित किया है। इस मौके पर ट्रैक्टर मालिकों में अशोक यादव , कमलेश कुमार यादव , महेंद्र प्रताप ,अनूप कुमार गुप्ता, भगवान ,पंकज कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार , सिकंदर कुशवाहा ,हरिनाथ यादव उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal