पत्रकारों ने सुरक्षा कानून को लेकर सौंपा ज्ञापन

शाहगंज-सोनभद्र- तहसील घोरावल मे रविवार को सांयकाल तहसीलदार विकास पांडेय को दर्जनों पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और बताया कि उत्तर प्रदेश में हम पत्रकारों पर उत्पीड़न और आऐ दिन पत्रकारों की हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसके कारण हम पत्रकारों मे दहशत व असुरक्षा की भावना घर कर गई हैं। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने से विभिन्न पत्रकार संगठनों मे गहरा आक्रोश व्याप्त है। जबकि पत्रकारों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के अराजक तत्वों,गुंडों, माफियाओं व भ्रष्टाचारीयो की कारगुजारियों को भी उजागर करने

का काम अखबार व चैनल के माध्यम से किया जाता हैं जिसके कारण हम पत्रकारों पर अक्सर ही जान लेवा हमले होते रहते हैं सुरक्षा से संबंधित कोई पुख्ता कानून नही होने से पत्रकारिता धर्म का पालन करने में अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित व भयमुक्त होकर पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए पत्रकार समाज व देश में अपना योगदान दे सके। तहसीलदार ने उपस्थित पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों के ज्ञापन की बात शासन स्तर पर जरूर बताईं जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी, राकेश शरन मिश्रा, राजेश गोस्वामी,परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, संतोष कुमार नागर,सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार मानव, आशुतोष सिंह,डा रमेश कुशवाहा,एडवोकेट राम्अनुज धर द्विवेदी,अमरेश चन्द्र, प्रमोद केशरी, रामरुप शुक्ला समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Translate »