शाहगंज-सोनभद्र- पीसीएफ डोहरी पर किसान खाद की किल्लत को लेकर सोमवार को प्रातः सैकड़ों किसानों का एक जत्था डोहरी सोहदौल के सामने घोरावल, शाहगंज मुख्य मार्ग पर सडक़ जाम कर दिऐ। इसकी जानकारी जब थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह को हुई तो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर
किसानों से रुबरु होते हुए स्थिति को संभाल लिया और सचिव से सेलफोन पर खाद के बारे मे जानकारी ली सचिव के द्वारा बताया गया कि 50% खाद गोदाम में मौजूद हैं जिसको आपातकाल के लिए रखा गया है दो दिन बाद खाद आने पर वितरित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार किसानों का कहना है कि इन दिनों सभी किसानों को फसल में डालने हेतु आवश्यक खाद की जरूरत हो रही हैं, किन्तु पीसीएफ डोहरी सचिव द्वारा खाद की किल्लत बताई जा रही हैं। और तो और कुछ किसानों का कहना है कि निर्धारित मूल्य से दुगुना दर पर कालाबाजारी के रास्ते सुलभ कराया जा रहा है जिसके कारण परेशान हाल किसान आंदोलित हो गए। इस मौके पर किसान सुनील चौबे, ग्राम प्रधान श्यामविहारी जायसवाल, समाजसेवी आद्या प्रसाद पांडेय, रमजान अली,लोलर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।