आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण का मामला गरमाया

पुलिस द्वारा एक पक्षिय कार्यवाही से आदिवासियों में आक्रोश

गुरमा-सोनभद्र-(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी में आदिवासियों की सैकड़ों विगहा भुमि सीमेंट फैक्ट्री से लेकर अन्य लोगों द्वारा जबरिया अधिग्रहण का मामला शासन प्रशासन द्वारा जैसे ही हल का प्रयास चालु हुआ ही था कि कुछ लोगों के शह पर दो सप्ताह के बीच में ही आदिवासियों के उपर पुलिस के व्दारा दो बार एक पक्षिय कार्यवाही से आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उक्त सम्बन्ध में विजय कुमार गौड़ सुमित कुमार गौड़, श्रीराम गोंड, सत्यनारायण गौड़, रामपति, मनीलाल इत्यादि आदिवासियों ने बताया कि 18 अगस्त को पहली बार 107,116 इत्यादि धारा लगा कर परेशान किया गया पुनः 29 अगस्त को पुनः 6 आदिवासियों के उपर चालान का धारा लगाकर परेशान किया जा

रहा है। जब कि इसके पुर्व आदिवासियों ने अपने भूमि नापी की आवाज गुरमा पुलिस चौकी के प्रांगण में उठाई थी तो सत्तापक्ष के गुरमा नगर पंचायत वार्ड सदस्य ने धमकी दी थी कि जो भी आदिवासी हमारा जमीन नापने जायेगा उसका पैर काट दिया जायेगा। लेकिन सत्तापक्ष के सदस्य के प्रति आज तक कोई कार्रवाई न कर‌ के गरीब निरिह आदिवासियों को पुलिस द्वारा एक पंक्षिय कार्यवाही कर के परेशान किया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »