गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य बाजार में दो दिन पुर्व जांच प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस पाजिटीव रोगी मिलने से पुरे सलखन बाजार के लोगों में जहां दहशत थी। बुधवार को पुनः कोरोनावायरस 40 लोगों की कीट के माध्यम से स्वास्थ विभाग के द्वारा जांच किया गया जिसमें एक नवयुवक सुरज पुत्र पन्ना श्रीवास्तव 18 वर्ष मुख्य सलखन बाजार में पाजिटीव मिलते हीस्वास्थ्य विभाग टीम ने तत्काल जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार 25 अगस्त को सलखन प्रधान के घर पर स्वास्थ विभाग टीम द्वारा जांच प्रक्रिया शुरू किया गया था । उस दिन भी अतुल कुमार 28 वर्ष पुत्र सुभाष सलखन में पाजिटीव पाया गया था। उसी दिन से पुरा सलखन बाजार के लोगों में इस महामारी को लेकर दहशत था जिसे स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय विभाग से पुरे सलखन बाजार में जांच की मांग की थी। उसी के तहत आज पुनः दुसरे दिन भी स्वास्थ विभाग जांच टीम ने 40 लोगों में से एक पाजिटीव मिलने पर रोगी को जिला अस्पताल भेज दिया।