करमा-सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)- विकास खंड करमा के कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया। विकास खंड करमा बनाने के लिए 1990के दशक से संघर्ष समिति
संघर्ष कर रहीं हैं संघर्ष समिति के साथ स्थानीय नागरिकों ने दर्जनों बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था 2010 में भी बसपा की सरकार में करमा को विकास खंड बनाने के लिए डाक्टर अनिल कुमार मौर्य द्वारा प्रसताव शासन को भेजा गया था शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृति भी हो गया था। लेकिन तब तक सरकार चलीं गयी सपा सरकार में भी सरकार के आखिरी चरण में क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र दुबे द्वारा शिलान्यास कर दिया गया लेकिन तब तक फिर
सरकार चलीं गयी भाजपा की सरकार बनते ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा पुनः करमा को ब्लाक बनाने के लिए सरकार में प्रस्ताव भेज मुख्य मंत्री को इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तत्काल करमा और कोन को ब्लाक बनाने की घोषणा कर दिया गया आज करमा ब्लॉक के कार्यालय का उद्घाटन होने से क्षेत्र के जिन लोगों के पास कोई साधन नहीं था वो लोग ब्लाक नहीं पहुंच पाते थे ऐसे में भारत सरकार और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं से लोग बंचित रह जाते थे उन लोगो ने खुशी जाहिर की है। इस मौके पर सी० डी०ओ०, डी० डी० ओ०, वी० डी० ओ० घोरावल ए० डी० ओ० पंचायत घोरावल, धौरहरा ग्राम प्रधान संदीप सिंह पटेल, क्षेत्र से रामसेवक मौर्य, राजेश मिश्रा दिपक शुक्ल धर्म राज सिंह, भगवती शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal