ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
बीती रात वादिनी पुष्पा देवी स्टाफ नर्स समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा जनपद मिर्जापुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 25.8. 2020 को रात्रि वह ड्यूटी पर थी तभी डॉक्टर भोला प्राइवेट जिनका अहरौरा में क्लीनिक है जो किसी महिला का भ्रूण परीक्षण कराकर गर्भपात के उद्देश्य से दवा खिलाया दिया। जिससे महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा तब वह हमारे पास लेकर आए, जिनका उपचार मेरे द्वारा किया जा रहा था तभी डॉ भोला ने अपने मोबाइल से राजेश जो अपने को मानवाधिकार का अधिकारी बताता है। अस्पताल में आया और डॉक्टर भोला व राजेश दोनों मिलकर मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे तथा मेरे मना करने पर मुझे दोनों व्यक्तियों ने मारा पीटा जिससे मैं जमीन पर गिर गई तथा दोनों ने मिलकर ड्यूटी रूम में सरकारी अभिलेख फाड़ दिए कुछ मशीनों को तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दिया।जिसके संबंध में थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।