अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया का कार्य अन्तिम चरण में

राहगीरों को वर्षात के पानी के साथ अपराधिक घटनाओं की समस्या से अभी से लगने लगा डरगुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा पुलिस चौकी के परिक्षेत्र मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग स्थित अगोरी रेलवे स्टेशन के समीप अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया का कार्य अन्तिम चरण में पहुंच चुका है जो वर्ष 2020 के अन्दर ही बन कर तैयार हो जायेगी। जिससे मुख्य मार्ग स्थित रेलवे फाटक को पूरी तरह बन्द कर दिया जायेगा । अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया चालू होने सेपहले ही पैदल साईकिल छोटे बड़े वाहन स्वामियों को भी रात के अंधेरे में अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया से आने जाने से अपराधीक घटनाओं का अब भय सताने लगा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय मदन मोहन यादव, बहादुर भारती, नेत्रपाल पूर्व सभासद, अनिल तिवारी इत्यादि लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक के समीप रात के अंधेरे में अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया पार कराने में सुरक्षा की ब्यवस्था नहीं होगी तो आने वाले समय में अपराधिक घटनाओं से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। अगोरी रेलवे स्टेशन वैसे भी विरान सुनशान जगह होने से कई अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिया जा चुका है जिससे अभी से आम लोगों को अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया से रात के अंधेरे में गुजरने का भय सताने लगी है।

Translate »