एम सी एच् विंग मिर्ज़ापुर मरीज सेवा में बना रहा नित नए आयाम

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।


शासन के द्वारा जनहित में स्वास्थ व्यवस्था को नि:शुल्क गरीब जनता तक पहुचाने के लिए अनेक प्रयाश किये गए है। अस्पतालों का कायाकल्प कर कीमती मशीने लगाई गयी है।दवा की उपलब्धता पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है । हम बात कर रहे 100 बेड एम सी एच् विंग की यहाँ के अस्पताल अधीक्षक ,डॉक्टरों एवं मैनेजर के अथाह प्रयाश से ये अस्पताल मिर्ज़ापुर वासियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। कुछ बातो को छोड़ दिया जाय तो अस्पताल अपनी बुलंदियों को छू रहा है। यहां की जनता में बहुत खुशी का माहौल है,जो गरीब इलाज़ के अभाव में दम तोड रहे थे जान बचाने की जद में आम आदमी को प्राइवेट हॉस्पिटल में सहारा लेना पड़ रहा था वह अब इन सब से मुक्त हो गया है।
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पी०पी०पी०)मॉडल पर संचालित इस स्वास्थ्य इकाई संचालन का जिम्मा हेरिटेज समूह को दिया गया है, वर्तमान समय मे इस इकाई की व्वयस्था लगभग सही चल रहा है।
महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की माने तो अस्पताल सुचारु रूप से चल रहा ।
यहाँ पर कोई समस्या नही हो रही है,मरीजो का सही तरीके से देखभाल हो रहा है।
अस्पताल अधीक्षक के मार्ग दर्शन में एवं डॉक्टरों की मेहनत से अस्पताल की व्यवस्था उत्तम तरीके से सुचारू रूप से चल रही है।

Translate »