सोनभद्र।रिहन्द जलाशय किनारे बालू के अवैध खनन के मामले मे 5 लोगो के खिलाफ म्योरपुर थाने में मामला दर्ज कई और लोगो पर भी गाज गिर सकती है।बताते चले कि म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत पड़री के खन्ता गांव में रिहन्द जलाशय किनारे बालू के अवैध खनन के मामले मे 5 लोगो के खिलाफ म्योरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।खन्ता में अवैध खनन को लेकर नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य ने शनिवार को जांच के दौरान पाये गए लगभग 56 ट्रैक्टर बालू के मामले में जिलाधिकारी और खनन अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के बाद रविवार को दोपहर बाद खनन निरीक्षक जीपी दत्ता ने भी स्थलीय निरीक्षण किया और वहां से लौट कर म्योरपुर थाने मे 5 कथित खननकर्ताओ के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराया है।सेल फोन पर निरीक्षक श्री दत्ता ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान अवैध खनन होने के सबूत मिले हैं। इस मामले में कुछ खननकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। उसके आधार पर मामला दर्ज कराया गया है।आगे पुलिस जाच कर अग्रिम कारवाइ करेगी।प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश मौर्य ने बताया कि खनन निरीक्षक के तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal