ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रा०वि०किंगरी बाउंड्री कार्य मानक विपरीत

सोनभद्र- एक तरफ जिलाधिकारी के द्वारा परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करके उत्कृष्टता के साथ गुणवत्ता पुर्ण कार्य कराने पर बल दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायतकिंगरी के प्राथमिक विद्यालय किंगरी मे पुराने गिर चुके बाउंड्रीवाल के स्थान पर न्ऐ बाउंड्रीवाल का ग्राम पंचायत निधि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर खराब सामग्री व मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है। जबकि बिद्यालय अध्यक्ष बकील अहमद अंसारी व ग्रामीण प्रमोद मौर्या, पारस श्रीवास्तव,बबलू सहित अन्य कई ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान पुत्र परआरोप लगाया गया पुराने विद्यालय के कुछ ईंटों को छोडकर ग्राम प्रधान पुत्र के द्वारा अपने घर उठा ले जाया गया और पुरानी ही बुनियाद पर बीना कंक्रीटों का प्रयोग किए बालू, सिमेंट व दो पीस सरिया डालकर बाउंड्रीवाल के बुनियाद को तैयार कर उसके ऊपर दिवाल का खराब ईट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे स्थानीय अभिभावकों व ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। जब खराब व मानक विपरीत सामग्रियों से बुनियाद भरने की सूचना पुर्व मे खण्ड विकास अधिकारी घोरावल को ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी तब कुछ दिन बाउंड्री का कार्य बंद होने के उपरांत फिर से खराब सामग्रियों से निर्माण कार्य पिछले दो दिन से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री किसी सक्षम अधिकारी से जाँच कर शिक्षा मंदिर में नौनिहालों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ को तत्काल रोकने की मांग की है।

Translate »