ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
वादी राजकुमार कोल पुत्र राम नरेश निवासी जादवपुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज द्वारा थाना हलिया पर अपनी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व गला रेत कर मृत्यु कारित करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा की जा रही थी, विवेचना में 498ए, 304बी भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट का लोप कर, धारा 302,309 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी थी,उक्त अभियोग में संतोष उर्फ कृपाशंकर कोल पुत्र गुलाब कोल निवासी केड़वर थाना हलिया मीरजापुर का नाम प्रकाश में आय़ा जिसका मृतका से प्रेम प्रसंग था, उसने मृतका का पहले गला रेतकर बाद में अपना गला रेता था। इलाज के दौरान पीडिता की मृत्यु हो गयी व संतोष ठीक हो गया, वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते वाछिंत अभियुक्त संतोष उर्फ कृपाशंकर कोल पुत्र गुलाब कोल निवासी केड़वर थाना हलिया मीरजापुर को प्रभारी निरीक्षक हलिया अमित कुमार सिंह मयहमराह का0 अखिलेश सिंह, का0 विनोद यादव द्वितीय द्वारा दिनांक 21.08.2020 को समय 16.00 बजे ग्राम केड़वर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal