बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मामला बभनी थाना क्षेत्र के सेंदूर गांव का।
बभनी। थाना क्षेत्र के सेंदूर गांव में एक प्रेमी युगलों के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था तीन वर्षों के पश्चात जब मामला शादी का आया तब लड़के ने आनाकानी करते हुए कहने लगा कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंधों को बरकरार रखने की बात कही अब हम अपने स्वेच्छानुसार शादी करेंगे परंतु लड़की यह बात मानने को तैयार नहीं थी जब मामला संबंधों में दरार आने की कगार पर आ गया तब लड़की ने सपा प्रदेश सचिव रुखशाना खानम के दरवाजे पर पहुंच गई दोनों की बातों को रखते हुए
लड़के और लड़की दोनों बीच समझौता कराकर दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए दर्जनों गवाहों के साथ शादी का शपथ पत्र लिखवाकर दोनों प्रेमी युगल को एक वैवाहिक दांपत्य सूत्र में बांधने का काम किया जिसके लिए आस-पास के लोगों ने आभार व्यक्त किया। रुखशाना खानम ने बताया कि दोनों के बीच कुछ नोंक-झोंक को लेकर मामला काफी गंभीर हो चुका था जो भविष्य में किसी के साथ घातक हो सकता था परंतु उनके साथ अविभावक की भूमिका निभाते हुए शादी के कराने का निर्णय लिया गया जो रविवार को अजिरेश्वर महादेव मंदिर जरहां में शादी करने के लिए दोनों खुशी-राजी के साथ तैयार हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal