ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में तैनात डॉ0 जेपी त्रिपाठी जो जनपद वाराणसी शहर से मीरजापुर अपनी आई 20 कार से आ रहे थे,भटौली पुल पार करके ड्राइवर को शौच के लिए बताकर नदी की तरफ गये काफी देर होने पर ड्राइवर ने आस पास तलाश किया नही मिलने पर उनकी डॉ0 पत्नी को बताया जिनकी गायब होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कोतवाली देहात प्रभारी ,कछवां प्रभारी व पुलिस बल पहुंच कर नदी के आस पास डाक्टर साहब की तलाश की जा रही है,मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर भी मौके पर पहुंच गये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal