जिला कृषि अधिकारी का खाद बीज की दुकान पर छापा, दुकान सीज

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।

जिला कृषि अधिकारी ने शुक्रवार को राजगढ़ में खाद-बीज की दुकानों पर छापामारी अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा कई लोग दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस चला रहे एक दुकान के खिलाफ कार्रवाई की गई और दुकान को सीज कर दिया।
शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम राजगढ़ के कुड़ी गांव पहुंची। इस दौरान ओके गांव में बिना लाइसेंस की खाद बीज की दुकान से ढाई सौ बोरी यूरिया, 12 बोरी डीएपी, 51 जाइम, 25 किलोग्राम सल्फर, 25 किलोग्राम जिंक व कीटनाशक दवा पाया गया। कुड़ी गांव निवासी दुकानदार अजय कुमार मौर्य 425 रुपया प्रति बोरी यूरिया बेच रहा था। जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अधिक दाम लेने की शिकायत पर भी एक दुकानदार पर कार्रवाई की गई। उन्होने दुकान को सीज करा दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में कृषि विभाग के उर्वरक कर लिपिक कृष्ण कुमार पांडे, ब्लॉक कृषि अधिकारी अरुण कुमार गिरी आदि शामिल रहे।

Translate »