बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मामला बभनी थाना क्षेत्र के इंडेन गैस एजेंसी का।बभनी। थाना क्षेत्र के इंडेन गैस एजेंसी पर गैस घटतौली को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इंडेन गैस प्रत्येक खाली सिलेंडर का वजन 14 किलो होता है और भरे सिलेंडर का वजन 30 किलो होता है जबकि हम लोगों के सिलेंडर में 6 से 7
किलो वजन कम मिलता है जो प्रधानमंत्री के इस योजना को गैस के बिचौलियों के द्वारा पलीता दिखाया जा रहा है जिस बात से नाराज ग्रामीणों के साथ पहुंचे भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ इंडेन गैस एजेंसी का ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। प्रर्दशन के दौरान सुधीर पांडेय अंजनी कुमार श्रीमती अफसाना खातून सुरेश विश्वकर्मा बकरीदू समेत दर्जनों मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal