
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शाहगंज क्षेत्र के कुछ गांवों में कुछ गायों को अनजान बिमारी फैलने से पशु स्वामी संशकीत और भयग्रस्त है। कस्बा शाहगंज राजपुर रोड व खजुरी खुर्द मे आधा दर्जन

पशुस्वामियो ने बताया कि सर्वप्रथम गायों के एक पैर के खुर से सूजन की शुरुआत के बाद कुछ दिनों बाद पुरे बदन पर गोल-गोल दाने की आकृति दिखाई दे रही हैं जिससे पशुस्वामी अनजान बिमारी से चिंतित हैं एक पशुपालक ने कहा कि काफी दिनों से ईलाज करा रहा लेकिन अभी तक रोग ठीक नहीं हुआ। सेलफोन पर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में कुछ पशुओं को कुछ समस्याएं हो जाया करती हैं मै स्थानीय डाक्टर राजेश कुमार भेजकर देखवा लेता हूँ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal