यूरिया खाद वितरण मे सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जिया

सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद)-जिला सहकारी समिति में यूरिया खाद का लगातार खेप पहुँच रहा है। आज म्योरपुर विकास खण्ड के सागोबांध लैंपस में किसान जैसे ही यूरिया वितरण होने की बात सुने लैंपस में भारी भीड़ जमा हो गई। किसान धक्का-मुक्की करते बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग

के कतार में दिन भर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भीड़ को देखते हुए मौके पर डायल 112 नंबर पुलिस व बभनी पुलिस की मौजूद लेकिन यूरिया खाद का वितरण जैसे तैसे हो रहा है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसान बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लम्बी कतार लगाकर यूरिया खाद ले रहे है और पुलिस प्रशासन मौन है।बाजार में खाद इतना महंगा है कि किसान जान जोखिम में डालकर व कोराना को भुलाकर यूरिया खाद लेने को विवश है।

Translate »