ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
राजगढ क्षेत्र में इस समय अबैध कच्ची शराब बनाने व बेचने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है।पूरे क्षेत्र का आलम यह है कि राजगढ़ के अगल बगल लगभग सभी गांवों में कच्ची शराब उतारने व उसको बेचने का काम बिना डर भय के धड़ल्ले से चल रहा है। आबकारी विभाग की टीम महीने में एक दो बार आकर खानापूर्ति करके चली जाती है। आज सयुक्त टीम ने कंजर बस्ती व भीटी गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब बना रहे लोगों की भट्टियां तोड़ी व 5 कुंतल लहान नष्ट किया तथा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।छापेमारी के दौरान पकड़े गए पृथ्वी सिंह उर्फ पिंटू पुत्र किशनलाल को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।लेकिन क्षेत्रीय जनता में यह आक्रोश है कि केवल राजगढ़ के कंजड़ बस्ती व भीटी गांव में ही छापेमारी से इसपर कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है क्योंकि अब कच्ची शराब भवानीपुर, दरवान,चौखड़ा, निकरिका, धनसीरिया,तुलसीपुर समेत कई गांवों में उतारी जा रही है।जिसके सेवन से युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।देशी शराब बनाने और बेचने के अड्डो की जानकारी स्थानीय पुलिस को रहती है ।लेकिन अपने काली कमाई के चलते पुलिस इनपर कोई कार्यवाही करना उचित नही समझती।ऐसे हालातो में दिन पर दिन इस व्यवसाय का तेज़ी से विकास होता जा रहा है।इन धंधों के चलते अब क्षेत्र के सम्मानित नागरिको के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है।जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अबैध देशी शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की बात कही थी और ऐसे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दे रखा है लेकिन जनपद प्रशासन की ओर से लचर कानून व्यवस्था के कारण तमाम गैरकानूनी धंधे धड़ल्ले से संचालित हो रहे है।जिसके कारण न सिर्फ सामाजिक बुराईया बढ़ रही है अपितु वर्तमान सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal