मोहर्रम पर्व को लेकर चौकी परिसर में बैठक हुई संपन्न

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मोहर्रम पर्व को देखते हुए चौकी परिसर शाहगंज में गुरुवार को सांयकालीन सीओ घोरावल राम्आशीष यादव व देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुस्लिम समुदाय के ताजियादारों एवं सदर के बीच सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठक संपन्न हुई। सीओ घोरावल ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए जो भी त्यौहार मनाऐ जा रहे है चाहे किसी भी धर्म से जुड़े

हैं बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाऐ जा रहे है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे शासन के निर्देश हैं कि कोई भी जुलूस या मेला का आयोजन नही किया जाएगा और न ही सामुहिक कार्यक्रम किया जा रहा है आज हम सबको ज्यादा सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। मोहर्रम पर ताजिया का निर्माण नही किया जाऐगा और ना ही किसी भी प्रकार का सामुहिक जुलूस निकाला जाऐगा जिससे सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे। इस दौरान चौकी प्रभारी आशीष सिंह, जलील खाँन, ईरशान खाँन, लुकमान अली, इस्तियाक अली, अली हैदर, सहाबु,महबूब खाँन सहित अन्य गांवों के ताजियादार बैठक में शामिल रहे।

Translate »