अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक गम्भीर

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

बीती रात थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत दुर्जनीपुर तिराहे के पास एक ट्रक MP 20 HB 1907 जो हनुमाना से गल्ला लादकर वाराणसी की तरफ जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चालक वीरेंद्र दुबे उम्र 49 वर्ष पुत्र विद्याप्रसाद दुबे निवासी हनुमाना जनपद रीवा मध्य प्रदेश ट्रक के नीचे दब गए। सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन से ट्रक को उठाकर चालक को बाहर निकलवा कर अस्पताल भिजवाया गया जहां पर चालक की हालत सामान्य है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Translate »