ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उनसे वार्ता की गयी,उनसे अपने घरों में रहकर पर्व को मनाये जाने की अपील की गयी, जिस पर सर्वसम्मति उनके द्वारा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों को पालन करने व प्रशासन का सहयोग करन का भरोसा दिलाया गया, बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस त्योहार के मनाये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा भी गाइड लाइन जारी किया गया है जिसके अनुसार इन त्योहारों पर कोई भी जूलूस , झांकी , पूजा पण्डालों में मूर्ति स्थापना / शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी । उक्त त्योहार को सादगी पूर्वक अपने - अपने घरों ही मनाया जाये,शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाय तथा यह खतरनाक संक्रमण की बीमारी है। इसके बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत सभी लोग त्योहार हो अपने घरों में ही मनायें । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य अधिकारी व सम्बंधित समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal