हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से महिला झुलसी

★ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोपकोन(नवीन चन्द्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ में मंगलवार की शाम हाई वोल्टेज(33000) करंट की चपेट में आने से महिला बुरी तरह से झुलस गयी जिसके बाद महिला का इलाज चल रहा है लेकिन स्थिति गम्भीर बनी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ में बांध के उपर से गुजर रहे तार की चपेट में आने से स्थानीय कस्बा निवासी महिला मीना देवी पत्नी गुड्डू हलवाई अपने खेत में घास लेने के लिए गयी थी की रास्ते में बाँध के ऊपर से गुजर रहे तार काफी नीचे होने की वजह से वह उसके सम्पर्क में आ गयी जिससे वह झुलस गयी और महिला के दोनों हाथभी बुरी तरह से झुलस चुके है। वही देखते ही स्थानीय लोगो द्वारा महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी इलाज चल रहा है लेकिन स्थिति गम्भीर बनी हुई है।वही इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी आक्रोशित है।ग्रामीणों का कहना है कि कभी न कभी ऐसी घटना होनी ही थी क्योंकि हाई वोल्टेज तार ढीला होने की वजह से जमीन से ऊपर लगभग 5 फिट पर ही गुजरा है हमलोगों ने इसकी शिकायत विजली विभाग के अधिकारियो व् कर्मचारियों से लिखित व् मौखिक दोनों रूप से की थी लेकिन आज तक इसे सही नही किया गया।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए जल्द से जल्द तार को सही कराने की मांग की है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर जल्द से जल्द ठीक नही कराया गया तो और भी बड़ी घटना हो सकती है।

Translate »