ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
वादी वादिनी उर्मिला देवी पत्नी नन्दलाल निवासी मिल्की बरवां ने दिनांक 02.08.2020 को थाना जमालपुर मीरजापुर नें थाना जमालपुर पर पैसे के लेन देन की बात को लेकर प्रतिवादी गण द्वारा वादिनी के पति को सड़क पर पटकने गाली देकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी, इस संबंध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी शेरवां थाना जमालपुर मयहमराह का0 संतोष कुमार यादव, का0 दीनानाथ राय द्वारा अभियोग के वाछिंत अभियुक्त रामकेश व रामलाल निवासीगण मिल्की बरवां थाना जमालपुर मीरजापुर को आज दिनांक 19.08.2020 को समय 08.00 बजे भाईपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal