ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र – विकास खंड दुद्वी के इलाके में स्थित क्रय विक्रय समिति सलैया डीह, विंढमगंज लैंपस, मेदनीखाड़ लैंपस, महुली लैंपस, पकरी लैंपस पर सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को खेती के लिए खाद उपलब्ध कराने हेतु केंद्र स्थापित किए गए जहां बीते लगभग एक पखवारा से यूरिया खाद केंद्रों पर उपलब्ध नही था।यूरिया लैम्पस में आने के बाद किसान खाद लेने के चक्कर मे कोरोना वायरस को पूर्ण रूप से भूल गए है।लैम्पस पर न ही किसी के पास मास्क दिखा और न ही शोसल डिस्टेंस किसानों काकहना है कि गोदाम में लगभग 200 बोडी खाद बचा है लेकिन लैम्पस कर्मचारियों ने सैकड़ो लोगो का आधार कार्ड और खतौनी जमा कर के भीड़ लगवाया गया हैं।वही मौके पर पहुचे जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय और दुध्दि तहसीलदार ब्रजेश बर्मा ने लोगो को सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाए रहने की बात कहे।कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष अधिक खाद आ गया है और सभी दुकानों को आवण्टित कर दिया गया हैं । लेकिन फिर भी किसानों को खाद नही मिल पा रहा है। यह जाच का विषय हैं।इसका जाच कर करवाई करूँगा।किसानों से वार्ता कर बताया कि यूरिया कमी नही होने दिया जायेगा आप लोग शांति ब्यवस्था के साथ क्रय करे।एक दो दिन में खाद फिर उपलब्ध हो जायेगा। वही किसान खाद की किल्लत देख काफी चिंतित व मायूस है। आज सुबह से ही उक्त लैम्पस पर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई हैं।किसानों का कहना है कि एक बोरी ही दिया जा रहा है। वही क्रय विक्रय समिति पर तैनात सुरेश यादव ने बताया कि 750 बोरा यूरिया का खाद इस केंद्र पर आया है जो क्रम से किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से प्रत्येक किसान एक बोरी दिया जा रहा है व किसी भी किसान से ज्यादा पैसा नहीं लिया जा रहा है सरकारी रेट के हिसाब से ₹266. 50 पैसा प्रत्येक बोरी रेट लिया जा रहा है वही विंढमगंज लैंपस पर तैनात दीप नारायण यादव ने बताया कि इस केंद्र पर 650 बोरी यूरिया खाद आई है जिसका वितरण आज सुबह से ही प्रत्येक किसान को एक बोरी यूरिया खाद दिया जा रहा है वही मौके पर भारी फोर्स व पीएसी के जवान तैनात कर दिया गया है।जिससे खाद वितरण में अब्यवस्था उत्पन्न न हो सके।