
बभनी-सोनभद्र (अरुण पांडेय)। विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरा के सामुदायिक भवन में स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्राम प्रधान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया था ध्वजारोहण के दूसरे दिन शाम चार बजे तक राष्ट्रध्वज नहीं उतारा गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बभनी थाने के वालेंटियर ग्रुप व समाचार ग्रुपों के माध्यम से दी गई थी। फोटो वायरल होने के बाद ग्राम प्रधान

प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण के द्वारा आनन-फानन में उतरवा दिया गया।और 17 अगस्त को सुबह आठ बजे तक राजकीय गल्ला गोदाम बभनी में भी राष्ट्रध्वज फहरता मिला जिसका फोटो भी मिला। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि परिवार में किसी की तवियत खराब हो गई थी तो मैं चला गया था इसलिए झंडा उतारना भूल गया था बाद में उतरवा दिया गया।जब इस संबंध में खाद्य आपूर्ति अधिकारी से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।
फोटो-:
इनसेट-:
घघरा पंचायत भवन में नहीं उतारा गया तिरंगा।
राजकीय गल्ला गोदाम बभनी में तीसरे दिन भी लहराता रहा तिरंगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal