कोन-सोनभद्र (नवीन) -थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में दो मोटर साइकिलों के टक्कर के बाद घायल व्यक्ति की शनिवार की देर शाम मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुड़वा निवासी जल्लू प्रसाद(46)पुत्र जवाहिर प्रसाद जायसवाल शुक्रवार की शाम को कचनरवा बाजार से सामान लेकर घर वापस जा रहा था कि परसवा मोड़ पर सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक

ने टक्कर मार दिया,जिसके बाद जल्लू प्रसाद के सर में गम्भीर चोट आयी, परिजन उसे लेकर रॉवर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए,जहाँ से शनिवार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।रॉवर्ट्सगंज से वाराणसी जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।परिजनों ने मृतक को घर लाने के बाद कोन थाने में लिखित तहरीर देकर घटना की जानकारी दिया।कोन पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal