ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कलना गहरवार निवासी रामदीन की 07 वर्षीय पुत्री अनन्या के खेलते समय कही चली गयी, जिसके सम्बन्ध में चौकी गैपुरा पर सूचना दी गयी । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी गैपुरा रामसिंहासन शर्मा मय हमराह उ0नि0 मायाशंकर यादव व का0 अजय प्रताप सिंह द्वारा खोजबीन की जाने लगी । स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनन्या को ग्राम नीबी के पास से समय करीब 01.00 बजे सकुशल बरामद कर लिया। जांच पड़ताल से ज्ञात हुआ कि अनन्या बच्चों के साथ खेल रही थी, साथ के ही एक बालक द्वारा शरारतवश अपनी साइकिल पर उक्त बच्ची को बैठाकर ग्राम से कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया था जो रास्ता भटक गयी थी । जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर उसके पिता रामदीन को सुपुर्द किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal