शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्थानीय थाना में नवागत थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने गत शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते हुए रविवार को स्थानीय पत्रकारों से भेंट वार्ता की। रविवार को दोपहर में हुई मीडिया

बंधुओं से बातचीत के दौरान नवागत थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि समाज हित में पुलिस और मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है ऐसी स्थिति में आपस का टकराव का व्यवहार समाज हित में घातक होता है। उन्होंने कहा कि समाज हित में जो मेरा दायित्व बनता है उसके निर्वहन के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा मेरे व्यवहार से किसी को ठेस न पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा किसी भी तरह के अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोषों का उत्पीड़न नहीं होगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार नागर, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal