ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
थाना जमालपुर पर वादी द्वारा सूचना दिया कि दिनांक 09.08.2020 को समय करीब 08.00 बजे रात्रि उसकी पुत्री उम्र-12 वर्ष व भतीजी उम्र-14 वर्ष शौच करने हेतु बाहर सिवान में गयी थी, कि थाना क्षेत्र जमालपुर निवासी दो अभियुक्तों द्वारा उसकी पुत्री व भतीजी को जबरदस्ती पकड़कर अस्पताल के बाउड्री वाल के अन्दर ले गये और जबरदस्ती बलात्कार किये और उन दोनो को यह बात किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दिया, इस सूचना पर थाना जमालपुर पर मु0अ0स0-74/2020 धारा 376,506 भा0द0वि0 व ¾ पास्को एक्ट पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा की जा रही है,दोनो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी चुनार, थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा किया गया। विस्तृत विवेचना कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पीडिता व अभियुक्त स्वजातीय व एक ही गांव के निवासी व एक दुसरे के परिचित भी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal