विढ़मगंज-सोनभद्र (ओम प्रकाश रावत)- स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा व धरतिडोलवा के बॉर्डर पर स्थित रोड से सटे चतर्गुन पासवान के रिहायशी मकान में एक ट्रैक्टर घुस जाने के कारण मकान धराशाई हो गया गनीमत यही था कि मकान मालिक सपरिवार अपने धान के खेत में धनरोपनी कर रहे थे नहीं तो बहुत बड़ी हादसा हो सकती थी मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेरे रखा स्थानीय प्रशासन को आने का इंतजार कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान ने मौके पर बताया कि आज दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे बीते कई दिनों से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर निर्माणाधीन रेलवे की पुलिया में धरतीडोलवा ग्राम पंचायत स्थित पिपरहवा बंधी के पेटी से जेसीबी लगाकर मोरम का उठान करके भराव में लगे हुए हैं रेलवे में काम करा रहे ठेकेदार ना जाने किस के आदेश पर उक्त बंधी से सटे हुए पेटी से अवैध रूप से मोरम का उठान करके रेलवे पुलिया में भरावट का काम कर रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इस काम में लगे लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर चालक अपना ज्यादा चक्कर लगाने के लिए इतनी तीव्र गति से ट्रैक्टरों को गांव के रोड पर दौड़ाते हैं कि कभी भी कोई बड़ी हादसा होना आम बात है जबकि कई बार इन ड्राइवरों को भी रोक करके बताया व समझाया गया है कि यह गांव का रोड है तथा गांव में बच्चे जानवर रोड पर अक्सर बरसात के दिनों में घूमा करते हैं इसलिए आप सभी लोग धीमी गति से ट्रैक्टर को आने जाने की प्रक्रिया को अपनाएं परंतु रेलवे के ठेकेदार के दबंगई के कारण ही आज चतर गुन पासवान के घर में ट्रैक्टर तेज गति के साथ घुस गया जिसके कारण बना बनाया 4 रूम धराशाई हो गया मौके पर मौजूद मकान मालिक चतर गुन पासवान ने कहा कि यह गनीमत था कि घर के सारे सदस्य खेत में धान की रोपाई करने में लगे हुए थे नहीं तो घर के सदस्य की जान भी जा सकती थी उक्त ट्रैक्टर के कारण लगभग ₹50000 का नुकसान हम गरीब परिवार को इस बरसात में हुआ है जो अपूरणीय क्षति है घटना के चंद घंटों के बाद ही गांव के लखन पासवान, सुमेर राम लालमन पासवान, सोबरन निराला, मनोज यादव, दीपक गुप्ता, रामलखन पासवान,सहित गांव के दर्जनों लोग ट्रैक्टर को घेर कर रखे हुए थे तथा स्थानीय प्रशासन का आने की इंतजार कर रहे थे।