गुरमा सोनभद्र(मोहन प्रसाद गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा मारकुंडी घाघर नदी में इन दिनों लंका टोला से इण्टर कालेज पानी टंकी के इर्दगिर्द बस्ती के लोगों व्दारा मगरमच्छ को देखें जाने से काफी भयभीत सशंकित हो गये है। इस सम्बन्ध में नगर पंचायत गुरमा मनोज सिंह सभा सद प़तिनिधी रमाशंकर सिंह सरोज व मदन मोहन यादव ने बताया कि कसहवा घाट से लेकर पानी टंकी इण्टर कालेज लंका टोला से लेकर घाघर बैराज तक घुमाते हुए देखा गया है जो पशुपालकों ने अपने पशुओं को नदी के किनारे ले जाने से डरने लगे हैं वहीं नदी के किनारे बस्ती के लोगों के लिए भी अब खतरा बन गया है । स्थानीय लोगों ने वनविभाग को सुचित कर के उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal