कोविड19 के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थल पर नहीं मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-क्षेत्राधिकारी

करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)-आज करमा थाना परिसर में सोमवार को क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण कोदेखते हुए आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनाया जाएगा। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी पूरी तरह से वर्जित रहेगा, मंदिरों में झांकी सजाई जा सकेगी किन्तु केवल पुजारी व सिर्फ 4 लोगों उपस्थित रह सकेंगे, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जो लोग मनाते आ रहे हैं वे अपने घरों में झांकी सजाकर सिर्फ परिजनों संग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएं। जो भी व्यक्ति उपरोक्त का उलंघन करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । उक्त बातें क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव ने कहा। शांति व्यवस्था को लेकर प्रभारी थाना निरीक्षक देवता नंद सिंह ने कहा कि शांति व्यस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार का अराजकता न फैलाएं, शरारती तत्वों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अगर कोई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुये पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही होगी। इस अवसर पर उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह , बिपिन तिवारी, राजू केशरी, संतोष मौर्या, अरुण सिंह पटेल,प्रधान गण , पत्रकार बंधु व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »