ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
संध्या उम्र-11 वर्ष व चांदनी उम्र-06 वर्ष पुत्रीगण श्रीनाथ गौड़ निवासी घुनिया खम्हवा सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर हालपता रामजी मौर्या निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान के यहां किरायेदार, उक्त दोनो बच्चियां दिनांक 09.08.2020 को समय लगभग 16.30 बजे घर के पास पड़ोसी के यहां अमरुद तोड़कर मड़िहान से घोरावल जाने वाले रास्ते पर निकली और वापस नही आयी थी, उक्त दोनो बच्चियों की तलाशी के लिए थाना मड़िहान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व आमजन के माध्यम से सूचना प्रसारित कर प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजकुमार सिंह मयहमराह व बच्चियों के परिजनों के साथ तलाश हेतु घोरावल सोनभद्र की तरफ जा रहे थे, आज दिनांक 10.08.2020 को सायंकाल जनपद सोनभद्र के थाना घोरावल क्षेत्र के तेरे गांव के पास घोरावल से घर कलवारी माफी आते समय बच्चियों को सकुशल बरामद कर किया गया, उन्होने पूछने पर बताया गया कि घर से ऊब कर घूमने फिरने घोरावल चले गए थे। दोनो बच्चियों को उनके पिता श्रीनाथ गौड़ व माता शान्ति को सुपुर्द किया गया। आंमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी व बच्चियों के माता पिता द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal