शाहगंज-सोनभद्र– आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश पर जिलाध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में घोरावल विधानसभा (400) के ग्राम सभा सिद्धि में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए गांव के लोगों का ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया। जिलाध्यक्ष नीरज पांडे द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से कोरोना वायरस से बचने के लिए दिल्ली प्रदेश सरकार जन सहभागिता के माध्यम से कोरोना वायरस पर काफीहद तक नियंत्रण कर लिया उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश के लोग भी कोरोना वायरस से अपने आप को बचा सकते हैं यदि समय रहते उनके ऑक्सीजन लेवल का पता चल जाए और जिनका ऑक्सीजन लेवल कम वह तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट हो जाए तो मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के मॉडल को अपनाना चाहिए आज उनके होम आइसोलेशन कॉन्सेप्ट की सारी दुनिया में सराहना हो रही है देश की केंद्र सरकार भी उनके मॉडल को पूरे देश में लागू करने की वकालत कर रही है। विश्वस्तरीय सरकारी शिक्षा,स्वास्थ्य, फ्री बिजली , फ्री पानी और घर घर का राशन पहुंचाने का कार्य से केजरीवाल मॉडल सभी को पसंद है इसलिए उत्तर प्रदेश के लोगों को भी चाहिए दिल्ली जैसी सुविधा चाहते हो तो उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओ। जिला महासचिव रमेश गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिस प्रकार से कोरोनावायरस कॉल में आम गरीब लोगों मजदूर और ड्राइवरों रिक्शा चालको, ऑटो चालको, वृद्धा, विधवा आदि लोगों की जो प्रतिमाह पांच हजार की मदद की है वह दुनिया की आज तक किसी सरकार ने नही किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी , विनय कुमार, सुरेश शुक्ला, पांडे, विवेक कुमार मौजूद रहे।