ओम प्रकाश मिश्रा
मीरजापुर।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.08.2020 को व0उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की 02 मोटर साईकिलो के साथ रानी बाग पुलिया के पास मौजूद है, किसी को मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समय लगभग 17.20 बजे रानी बाग पुलिया से अभियुक्त तिलक साहनी पुत्र दुक्खू साहनी निवासी मलहिया गढ़वा घाट थाना लंका जनपद वाराणसी को मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 65 सीक्यू 4392 के साथ व अंकित साहनी पुत्र रामजी साहनी निवासी मलहिया गढ़वा घाट थाना लंका जनपद वाराणसी को मोटरसाईकिल डिस्कवर नंबर यूपी 63 एच 0755 के साथ गिरफ्तार किया गया, मोटरसाईकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताय़ा गया की हमने स्प्लेडर प्रो मोटरसाईकिल थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी अंतर्गत ग्राम भगतुआ से व मोटरसाईकिल डिस्कवर वाराणसी शहर से चोरी किया, जिसे बेचने की लिए हम लोग इधर आये थे, चोरी की बरामद मोटरसाईकिलों के संबंध में थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा
विवरण बरामदगी
1.एक अदद मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 65 सीक्यू 4392 (इंजन नं0-HA10ELDHG22448, चेसिस नं0-MBLHA10ADASDHG37131)
3.एक अदद डिस्कवर नंबर यूपी 63 एच 0755 (इंजन नं0-DXEBNA16682, चेसिस नं0-MD20SDXZZNAA15952)