ग्रामीणों ने सड़ा गला राशन देने का कोटेदार पर लगाया आरोप

ओम प्रकाश मिश्रा

एसडीएम मड़िहान से शिकायत कर ग्रामीणों ने कार्यवाही करने का किया मांग ।

राजगढ़/मिर्ज़ापुर।
स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत धनसिरिया गांव के लोगो ने कोटेदार द्वारा सड़ा गला ख़राब राशन देने व घटतौली का आरोप लगाते हुये, उप जिलाधिकारी मड़िहान को लिखित शिकायत पत्र सौप कर कार्यवाही करने की मांग की है।
कोरोना महामारी के चलते इस समय सभी विद्यालय बन्द किये गए है।जिससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पकापकाया मध्यान्ह भोजन नही मिल पा रहा है।जिससे शासन द्वारा बच्चों को मिलने वाला मिडडेमील का तीन माह का राशन कोटे की दुकानों से दिया जा रहा है।शनिवार को धनसिरिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मड़िहान को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके बच्चों को कोटेदार द्वारा सड़ा – गला खराब चावल दिया जा रहा है,एवं घटताैली भी की जा रही है।शिकायत कर्ता जीयाराम, अर्चना, नंदलाल,विजय शंकर,रामनरायन सहित दर्जनों से अधिक ग्रामीणाे ने एसडीएम मड़िहान से मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Translate »