ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0 नि0 अशोक सिंह थाना पड़री मय हमराह द्वारा थाना पड़री पर ग्राम धनही निवासी सुरेन्द्र पाल पुत्र चेकुरी पाल के घर दिनांक 25.06.2020 को चोरी के संबंध में पंजीकृत अभियोग की विवेचना व वाछिंत चोरो की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी का सामान बेचने के फिराक मे घूम रहे शातिर चोर 1 - राजेश कुमार बिन्द उर्फ गौरी बिन्द पुत्र बलवन्ता विन्द निवासी ग्राम मोहनपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर 2- रवि सोंनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवामी- टेकउर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को डगमपगपुर नौगहा के पास से समय लगभग 10.00 बजे चोरी के सामान -1 अदद चाँदी का पायल , 2 अदद चाँदी की मुनरी व 02 जोडा चाँदी की बिछिया व 4500 रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना पुलिस की इस कार्यवाही मे चोरी के अपराधो पर अंकुश लगेगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal