ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
थाना हलिया पर वादी रज्जाक पुत्र जीतू निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी व उसके गांव निवासी अशोक पुत्र भोला समय लगभग 10.00 बजे कन्हैयालाल सोनी के साथ मकान निमार्ण के संबंध में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान शिवनारायण व शिवगोपाल पुत्रगण लालचन्द्र राकेश अग्रहरी पुत्र बुद्धिमान, पंकज,वीरेन्द्र, नीरज पुत्रगण शिवनाराय़ण व शिवनारायण की पत्नी समस्त निवासीगण देवरी बाजार थाना हलिया मीरजापुर, डंडा लाठी धारदार हथियार लेकर कन्हैयालाल के घर में घुसकर वादी व अशोक को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे,अशोक को अपने घर के अंदर ले जाकर लोहे की राड से मारे पीटे, जिससे काफी चोट आयी और वो बेहोश हो गया, इस संबंध में थाना हलिया पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal