मड़िहान क्षेत्र में ₹ 2.44 लाख की लूट की घटना का पर्दाफाश

ओम प्रकाश मिश्रा

-04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के रुपये बरामद

मीरजापुर।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 06.08.2020 को अमरेश मौर्या पुत्र संकठा प्रसाद व संजय कुमार कोल पुत्र स्व0 रामसजीवन निवासीगण जमुई थाना मड़िहान, जो सूर्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस कम्पनी मड़िहान मे काम करते है, के द्वारा समय करीब 16.30 बजे थाना मड़िहान पर अप्रत्यक्ष रूप/फोन से सूचना दी गयी कि जब कंपनी के कलेक्शन किये गये रुपये लेकर बरौधा कचार हेड आफिस में जमा करने जा रहे थे तो समय करीब 13.00 बजे मड़िहान से विंढम फॉल रोड पर उनके मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर झाड़ी में चली गयी और वे लोग बेहोश हो गए । इस दौरान बैग में रखे ₹ 2.44 लाख अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट लिये गये,सूचना संदिग्ध होने पर स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी, इसी दौरान सूर्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के मड़िहान ब्रांच के इंचार्ज त्रिवेणी प्रसाद मौर्या पुत्र रमापति मौर्या ग्राम तरकापुर रबैना थाना को0 देहात मीरजापुर द्वारा इन्ही लोगो पर संदेह व्यक्त कर तहरीर दी, इस संबंध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-138/2020 धारा 406,419,420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।जिसमे थाना मड़िहान व स्वॉट टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गयी तो प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि सूर्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस कम्पनी में काम करने वाले अमरेश, संजय ने अजीत मौर्या के साथ मिलकर उक्त फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया है। आज दिनांक 07.08.2020 को थाना मड़िहान व स्वॉट टीम को जरिये मुखबीर खास की सूचना मिली की फर्जी लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त मोटरसाईकिल से कलवारी की तरफ से आ रहे है, जो मीरजापुर जायेगे इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हरिहरा पुलिया पर घेराबंदी करके मोटरसाईकिल सख्या यूपी 63 एसी 2803 से आ रहे 03 अभियुक्त अमरेश, संजय, अजीत मौर्या को पकड़ लिया गया कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों नें लालच में आकर कंपनी को धोखा देकर पैसे हड़पना चाह रहे थे इस लिए फर्जी सूचना दिये थे, अभियुक्तों की निशानदेही पर गौरी शंकर पुत्र सियाराम मौर्या निवासी गुरुदेव नगर थाना मड़िहान मीरजापुर के पास गुरुदेव नगर गुमटी में रखे बैग से ₹ 02 लाख 44 हजार 220 बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Translate »