पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने पर तत्काल मरीजों को भर्ती कराये जाने की व्यवस्था की जाय-कौशल राज शर्मा*

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को सिगरा स्थित कंट्रोल रूम में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर अघतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि टीमों द्वारा किये जा रहे सर्वे में आये विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित व्यक्तियों पर विशेष निगरानी बरती जाय। उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने पर तत्काल मरीजों को भर्ती कराये जाने की व्यवस्था की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ कोवडि जॉंच में तेजी लाये जाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, डिप्टी कलेक्टर माल, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal