ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
थाना चुनार के पुलिस चौकी कजरहट अन्तर्गत जमुई रेलवे अण्डरपास के बगल में सराय सिकन्दरपुर निवासी बाबूलाल मौर्या पुत्र रामदुलार मौर्या उम्र करीब-58 वर्ष की डाऊन ट्रैक पर पोल संख्या 700/22 व 700/23 के बीच ट्रेन की चपेट में आ गए और ट्रेन से कटकर इनकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक बाबूलाल सुबह शौच करने के लिए घर से निकले थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal