ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज कुछ थमा कोरोना की रफ्तार, 33 मिले नए पॉजिटिव केस, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों की संख्या, 779 तक पहुँचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा, आज स्वस्थ हुए 9 मरीज, कुल 331 मरीज अब तक हो चुके है स्वाथ्य, अब तक 12 की हो चुकी है मौत, 436 सक्रिय मरीज, अब तक कुल 21338 मरीजों का लिया जा चुका है सेम्पल, 18930 प्राप्त चुकी है रिपोर्ट ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal