ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल/पीएसी बल के साथ शहर क्षेत्र में बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व की पूर्व संध्या पर शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व आगामी पर्वो को देखते हुए असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु रूट मार्च किया गया। रुट मार्च का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके क्रमश: तरकापुर, संकटमोचन, वासलीगंज,घण्टाघर,त्रिमुहानी, टेढ़ी नीम, नारघाट,इमामबाड़ा से वापस मुकेरी बाजार पर जाकर समाप्त हुआ । इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त रूट मार्च के दौरान वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली शहर रवीन्द्र प्रताप यादव सहित पुलिस बल/ पीएसी व पुलिस कार्यालय के पुलिस कर्मचारीगण सम्मिलित रहे । इसी क्रम मे जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक गण, क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने थाना प्रभारियों के साथ रुट मार्च किया गया । इस दौरान लोगो से संवाद स्थापित कर अराजक तत्वों के बारे मे तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया, अफवाहों पर ध्यान न देकर,पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रशासन द्वारा दिशा निर्देशो का पूर्ण पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सौहार्दपूर्ण वातावऱण में मनाने की अपील की गयी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal