सोनभद्र।आज 31 जुलाई 2020 को राबर्ट्सगंज विधानसभा के चुर्क में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता चुर्क में पुरानी कालोनी हनुमान मंदिर , वार्ड नं0 5 में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, मास्क/गमछा लगाए हुए ,दूरी बनाकर नौजवानों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया ।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि अभी सैकड़ों युवा और यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे कोरोना महामारी में जिस प्रकार का माहौल चल रहा है लाखों युवा बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं इस महामारी में आम जीवन बिताना बहुत कठिन हो रहा है। व्यापार ,किसानी ,ठेकेदारी, व्यवसाय सभी पर मंदी छाई हुई है, इस स्थिति में युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है और कोई ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिल रही कि आगे आने वाले समय में युवाओं को कहीं रोजगार मिलेगा । जहां तक सोनभद्र की बात है कांग्रेस ने यहां के आदिवासी/वनवासी, किसानों ,मजदूरों , गरीबों ,आम जनमानस सभी के लिए कंपनियां यहां खुलवाई, लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्य है की स्थापित कंपनियों ने यहां के स्थानीय नौजवानों पर ध्यान नहीं दिया ।इसको लेकर भी युवा कांग्रेस मुहिम चलाएगा जरूरत पड़ी तो इन कंपनियों के बड़े अधिकारियों से भी बात की जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना युवाओं को उनका अधिकार दिलाना युवा कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव प्रदीप चौबे उपस्थित रहे । युवा कांग्रेस सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार, अंकित सिंह ,गिरधर दास, अभय कुमार, अरविंद चंद्रवंशी ,संजीव सिंह, मानसिंह, सिकंदर, अमरेश प्रजापति, श्याम नारायण, राजमणि पटेल, पिंटू कुमार, विजय प्रसाद, बृजेश कुमार , रहे।