फरार अभियुक्तो में से एक को जिगना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।
दिनांक 30 जुलाई को थाना हलिया पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्त सतीश शुक्ला पुत्र लक्ष्मीनारायण शुक्ल निवासी सोनाहौरी थाना सोलंगी जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र-26 वर्ष व आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिन्द निवासी बेलवा थाना माण्डा प्रयागराज उम्र-26 वर्ष, जो दिनांक 17.7.2020 को अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरुद्ध थे,तथा दिनांक 30.7.2020 को समय 2:30 a.m. पर अभियुक्तगण अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गये थे, जिसके संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था,फरार दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसमें फरार अपराधियों की व्यापक स्तर पर तलाश की जा रही थी, जिसमे जिगना प्र0नि0 द्वारा बरबटा पहाड़ी पर अनवरत चेकिंग की जा रही थी दौरान वाहन चेकिंग में 25 हजार के ईनामी अपराधी आशीष बिन्द एक मोटरसाईकिल हीरो ग्लैमर यूपी 63 एस 6746 थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम हिनौता परशनपुर के जितेश सिंह के घर के बाहर से चुराई गयी थी। जिसके संबंध में थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त चोरी की मोटरसाईकिल व प्राप्त किये गये अवैध तमंचे के साथ कही भागने की फिराक में था। बरबटा पहाड़ी पर थाना जिगना पुलिस प्रात: काल से चेकिंग अभियान पर थी,पुलिस के रोकने टोकने पर देख कर भागना चाहा और प्र0नि0 जिगना छोटक यादव पर जान लेने की नियत से अवैध असलहे से फायर किया, जिसमे प्र0नि0 संयोग से बाल-बाल बच गये, आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा की गयी फायरिंग में अपराधी आशीष बिन्द को दाहिने पैर मे गोली लग गयी, जिसको के पास से अवैध देशी तमंचा तथा चोरी की उपरोक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई जिसे गिरफ्तार कर उपचार एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व अन्य अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

Translate »